अम्बिकापुर। Teacher dismissed : एक शिक्षक ने पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करके अपनी नौकरी ही दांव पर लगा दी। पहली पत्नी की शिकायत पर संयुक्त संचालक शिक्षा सरगुजा ने उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया है ।
Teacher dismissed: शिक्षक मुमताज अंसारी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चाचीडाड़ में पदस्थ था। पहली पत्नी ने अधिकारियों को उसके रहते हुए दूसरी शादी करने की जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत की थी। जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद संयुक्त संचालक सरगुजा कार्यालय ने शिक्षक की सेवा समाप्ति का आदेश जारी किया। शिक्षक मुमताज अंसारी पर आरोप था कि उन्होंने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी की, जो कि शासकीय सेवा नियमों और वैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन है।
Teacher dismissed: इसके पहले ऐसा ही एक मामला बिलासपुर के उसलापुर से सामने आया था। जब राज्य महिला आयोग की 18वीं जनसुनवाई में अध्यक्ष किरणमयी नायक एक मामले में पत्नी के रहते दूसरी महिला के साथ रहने वाले शिक्षक को सस्पेंड करने की अनुशंसा डीईओ से की थी। उसलापुर निवासी शिक्षक ने पहली पत्नी के रहते हुए एक अन्य शादीशुदा महिला के साथ रहना शुरू कर दिया था। शिकायत मिलने पर महिला आयोग ने सुनवाई की और जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर शिक्षक को निलंबित करने की अनुशंसा की थी।

