कांकेर। Teachers Suspended : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शिक्षा विभाग ने बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 38 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। युक्तियुक्तकरण के तहत अतिशेष घोषित किए गए इन शिक्षकों ने पूरे सत्र के दौरान नई पदस्थापना पर ज्वाइनिंग नहीं की थी, जिसे विभाग ने गंभीर लापरवाही माना है।
Teachers Suspended : कांकेर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) के अनुसार, स्कूलों में शिक्षकों का संतुलन बनाए रखने के लिए युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया अपनाई गई थी। इसके तहत कई शिक्षक अतिशेष श्रेणी में आए थे और उन्हें जुलाई 2025 तक नई पदस्थापना पर कार्यभार ग्रहण करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे। बावजूद इसके जनवरी तक 39 शिक्षकों ने ज्वाइनिंग नहीं दी।
Teachers Suspended : बार-बार निर्देश और नोटिस के बावजूद आदेशों की अनदेखी किए जाने पर शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया। अंततः 38 शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश जारी किया गया, जिनमें 29 महिला शिक्षक भी शामिल हैं। इस कार्रवाई के बाद जिले के शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, निलंबित शिक्षकों की सूची भी जारी कर दी गई है। शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि शासकीय आदेशों की अवहेलना किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।










