रायपुर। Tension prevails in Kawardha: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में आगजनी में एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत घटना  से तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है। वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एक युवक की फांसी पर लटकती हुई लाश मिलने के बाद आगजनी की घटना हुई।

Tension prevails in Kawardha: छत्तीसगढ़-एमपी के बॉर्डर पर रेंगाखार थाना क्षेत्र में स्थित लोहारीडीह गांव के एक युवक का शव फांसी पर लटका हुआ मिला था।मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान कचरू साहू नाम के युवक रूप में हुई। इस घटना के बाद गांव वालों ने आक्रोशित होकर गांव के ही रघुनाथ साहू पर युवक की हत्या की आशंका से हमला कर दिया। गांव  के लोगों ने रघुनाथ साहू के परिवार को मकान में बंद कर आग लगा दी।। इस घटना में एक व्यक्ति की जलने से मौत हो गई है।

Tension prevails in Kawardha: जिले के एसपी अभिषेक पल्लव अपने अधीनस्थों और जवानों के साथ गांव में पहुंचे, मगर ग्रामीणों ने पूरे गांव को घेर रखा था और अंदर किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा था। गांव की नाकेबंदी में महिलाएं सबसे आगे थीं। एसपी और जवानों ने घुसने की कोशिश की तो उन्हें ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। इस दौरान पुलिस फोर्स के साथ एसपी को भी बंधक बनाने की कोशिश की गई। यहां हुई झूमाझटकी के दौरान एसपी सहित 8 जवान घायल हो गए।

 गांव में बल तैनात 

Tension prevails in Kawardha: कवर्धा के बॉर्डर पर स्थित गांव रेंगाखार जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर है और नक्सल प्रभावित इलाका है। इसे देखते हुए यहां 400 से ज्यादा जवानों को भेजा गया। इनमें महिला बल भी शामिल है।  पूरा गांव पुलिस छावनी में बदल गया। जवानों ने दौड़ा-दौड़ा कर ग्रामीणों को पकड़ा और हिरासत में लिया। बताया गया है कि लगभग सौ से अधिक ग्रामीणों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस दौरान एसपी-एएसपी समेत सभी अधिकारी मौजूद थे।

फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी 

Tension prevails in Kawardha: इधर पुलिस फोर्स के साथ ही गांव में फायर ब्रिगेड पहुंची। हालांकि तब तक घर का अधिकांश सामान और बाइक भी आग से जलकर खाक हो चुके थे। इस घटना के दौरान घर में धमाका होने से गांव में दहशत फैल गई। धमाके की वजह से घर में और भी लोगों के जिंदा जलने की आशंका जताई जा रही है। यहां पहुंची दमकल की टीम ने तत्परता दिखाते हुए बची-खुची आग को बुझाने का काम किया।

Tension prevails in Kawardha: रेंगाखार के कचरा साहू नामक जिस युवक का शव फांसी पर लटका मिला उसका पिछले दिनों गांव के ही रघुनाथ साहू से विवाद हुआ था। इस घटनाक्रम को जोड़ते हुए ग्रामीणों को आशंका हुई कि युवक को रघुनाथ साहू के परिवार ने मारकर फांसी पर लटका दिया है। इस बीच छावनी में तब्दील इस गांव में ग्रामीणों को खोज-खोज कर पकड़ा जा रहा है।  युवक कचरू साहू का शव एमपी के मंडला जिले के क्षेत्र पर मिला। यह इलाका छत्तीसगढ़ के रेंगाखार से लगा हुआ है, जहां का कचरू साहू रहने वाला था। 

Previous articleElectricity produced from confiscated marijuana:  रायपुर पुलिस रेंज में जब्त 23 हजार किलो गांजा जलाकर किया गया बिजली का उत्पादन
Next articleChhattisgarh Congress: छत्तीसगढ़ पहुंचे कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, दुर्ग में देवेंद्र यादव के परिवार से की मुलाकात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here