राज्य स्तरीय थांग-ता मार्शल
आर्ट्स प्रतियोगिता संपन्न

बिलासपुर । राज्य स्तरीय थांग-ता मार्शल आर्टस प्रतियोगिता 2023 सीएमडी कॉलेज स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में संपन्न हुई ।इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 जिलों के 150 खिलाड़ी एवं कोच, मैनेजरों के साथ शामिल हुए। प्रतियोगिता का उद्घाटन इंटरनेशनल स्टैंडवॉल फेडरेशन के प्रेसिडेंट जावेद अली ने किया। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि बिलासपुर नगर विधायक शैलेष पांडे थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता छ:ग: योग आयोग के सदस्य ठाकुर रविंद्र सिंह ने की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में सी.एम. दुबे महाविद्यालय के चेयरमैन संजय दुबे मौजूद थे। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोती थारवानी, पत्रकार कमलेश लव्हात्रे , अनिल शुक्ला , शहर कांग्रेस कमेटी सचिव यू मुरली राव, शहर कांग्रेस कमेटी सचिव युसूफ हुसैन एवं कांग्रेस सेवादल के जिला सचिव विष्णु तिवारी की उपस्थिति में खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। लगातार तीसरी बार बिलासपुर की टीम विजेता रही और उपविजेता का खिताब बालोद जिले की टीम ने हासिल किया। इस मौके पर विधायक श्री पांडे ने कहा कि मार्शल आर्ट केवल एक खेल नही आत्मरक्षा की कला है । मार्शल आर्ट हर उम्र के लोगों को सीखनी चाहिये।

छ,ग, योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा मार्शल आर्ट शरीर को स्वस्थ रखने वाली कलाओं में से एक है, जिस तरह योग से लोग स्वस्थ जीवन जीते हैं इसी तरह थांग-ता मार्शल आर्ट स्वस्थ जीवन जीने की कला है। सीएमडी कॉलेज के चेयरमैन संजय दुबे ने कहा कि हम अपने कालेज के खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधा प्रदान करते हैं ताकि वह बिलासपुर एवं छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर सकें । हम खिलाड़ियों को हर संभव मदद करते रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश अध्यक्ष शेख समीर, सेक्रेटरी घनश्याम सिंह, रेफरी काउंसिल के चेयरमैन जितेंद्र साहू, रमेश शर्मा, शेख मोहम्मद रिजवान, संदीप कुर्रे, वासुदेव, सुश्री डॉली कुजूर, अजय सूर्यवंशी, अरबाज अली ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Previous articleमौसम विभाग का सरगुजा, बिलासपुर संभाग में भारी वर्षा का अलर्ट
Next articleस्वास्थ्य व संविदाकर्मियों के नियमितीकरण पर 6 जुलाई को आ सकता है फैसला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here