बाकी 40 कब्जे भी हटाए जाएंगे, एयरपोर्ट की शहर से दूरी 2 किमी कम होगी
समिति ने टर्मिनल डिपॉर्चर हॉल के काम में तेजी लाने की मांग दोहराई
बिलासपुर । हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि सेंट्रल पॉइंट – इंटरनेशनल होटल के बाजू 40 फुट चौड़ी सड़क चकरभाटा बोदरी बाज़ार के तीन चौथाई हिस्से को क्रॉस कर सीधे लाल साई मंदिर के पास खुलेगी। इस सड़क के बस्ती के किनारे वाले हिस्से पर करीब 40 लोगो ने अनुमति से अधिक निर्माण कर रखा है और एक मंदिर भी रास्ते में आ रहा है। आज इस मामले में सार्थक पहल करते हुए हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के सदस्य विजय वर्मा ने नए मार्ग से अपना कब्जा खुद हटा लिया। गौरतलब है की एक नया मंदिर भी बन कर तैयार हो गया है, जहां से मूर्तियों को स्थानांतरित किया जाएगा। इस नई सड़क के बनने से शहर से एयरपोर्ट की दूरी 2 किमी कम होगी और वही बाजार के भारी ट्रैफिक से भी छुटकारा मिलेगा।
समिति ने बताया कि राज्य शासन के निर्णय के अनुरूप कलेक्टर बिलासपुर ने 90 करोड़ रुपये की धन राशि रक्षा मंत्रालय को ट्रांसफर कर दी है और अब राज्य सरकार की ओर से ज़मीन वापसी के लिए कोई कार्यवाही शेष नहीं है। समिति ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि अब केंद्र सरकार अपना कर्त्तव्य निभाए और तुरंत रक्षा मंत्रालय से बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास के लिए 1012 एकड़ जमीन बिलासपुर कलेक्टर को सौंपे। गौरतलब है की 2011 में 1012 एकड़ जमीन सेना के ट्रेनिंग सेंटर और छावनी के लिए अधिग्रहित की गई थी परन्तु उस जगह का सेना ने या रक्षा मंत्रालय ने कोई उपयोग नहीं किया है। 26 अक्टूबर 2019 से ही जब से बिलासपुर एयरपोर्ट और हवाई सुविधा विकास का आंदोलन हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के बैनर तले शुरू हुआ तब से ही इस ज़मीन की वापसी की मांग की जा रही थी।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा। धरने में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव एवं महापौर रामशरण यादव, ट्रेड यूनियन लीडर रवि बनर्जी और राजेश शर्मा विशेष रूप से शामिल हुए। इनके अलावा देवेंद्र सिंह ठाकुर, बद्री यादव, समीर अहमद, अनिल गुलहरे, दीपक कश्यप, चित्रकांत श्रीवास, मनोज श्रीवास, दिनेश निर्मलकर, संतोष पीपलवा, मोहसिन अली, रशीद बख्श, नरेश यादव, अकील अली, शाहबाज़ अली, महेश दुबे, रणजीत सिंह खनूजा, शिवा मुदलियार, अशोक भंडारी, अक़ील अली, रवि बनर्जी, विजय वर्मा, आनंद वर्मा, चंद्र प्रकाश जैस्सवल, विकास जैस्वाल, प्रकाश बहरानी परसराम कैवर्त, बद्री प्रसाद कैवर्त, इब्राहिम खान और सुदीप श्रीवास्तव धरने में शामिल थे।

