भाटापारा। Three healthy twins were born: बलौदाबाजार जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भाटापारा में ग्राम कोदवा निवासी 29 वर्षीय सरोजिनी वर्मा पति हेमलाल वर्मा ने सामान्य प्रसव के माध्यम से तीन जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। तीनों शिशु पूर्णतः स्वस्थ हैं और मां की भी स्थिति सामान्य है।

Three healthy twins were born: हेमलाल वर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी का यह प्रसव पूरी तरह से सामान्य रहा एवं निःशुल्क किया गया। इस सफल प्रसव प्रक्रिया के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्वास्थ्य स्टाफ सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और उनका व्यवहार सहयोगात्मक था। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र माहेश्वरी के मार्गदर्शन में नवजात शिशुओं एवं प्रसूता का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण के उपरांत सभी शिशु पूरी तरह स्वस्थ पाए गए।

Three healthy twins were born: यह उपलब्धि सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता एवं टीम के समर्पण को दर्शाती है। चिकित्सा टीम ने इस जटिल प्रसव को सफलतापूर्वक संपन्न कर, एक मिसाल कायम की है। कलेक्टर दीपक सोनी एवं सी.एम.एच.ओ डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने भाटापारा के सभी सम्बंधित स्टाफ को तारीफ करते हुए सतत रूप से जन स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ बनाए रखने को कहा है।

Previous articleMahtari vandan yojana :  छत्तीसगढ़ की 69.19 लाख महिलाओं के खातों में 647.35  करोड़ रुपए ट्रांसफर
Next articleDog eating leftover food at midday meal: मध्यान्ह भोजन में 78 बच्चों को खिला दिया कुत्ते का जूठा खाना, लगवाने पड़े एंटी रैबीज इंजेक्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here