मुंबई/हैदराबाद। Three IPS officers suspended: एक एक्ट्रेस के चक्कर में तीन आईपीएस अफसर नप गए । सरकार ने तीनों को निलंबित कर दिया है। तीनों IPS सीनियर रैंक के अधिकारी है। मामला आंध्र प्रदेश का है, वहीं एक्ट्रेस व मॉडल मुंबई की है।

Three IPS officers suspended: आंध्र प्रदेश सरकार ने तीन सीनियर आईपीएस अधिकारियों को अभिनेत्री कादंबरी जेठवानी के मामले में संलिप्तता के आरोप में निलंबित कर दिया है। मुंबई की अभिनेत्री और मॉडल कादंबरी ने आरोप लगाया था कि इन अधिकारियों ने उनके खिलाफ उचित जांच किए बिना जल्दबाजी में कार्रवाई की और उन्हें परेशान किया। निलंबित अधिकारियों में डीजी रैंक के पूर्व खुफिया प्रमुख पी. सीताराम अंजनेयुलु, विजयवाड़ा के पूर्व पुलिस आयुक्त कांथी राणा टाटा (आईजी रैंक) और तत्कालीन पुलिस उपायुक्त विशाल गुन्नी (एसपी रैंक) शामिल हैं। अभिनेत्री ने इन पुलिस अधिकारियों पर झूठे मामले में फंसाने और धमकाने के आरोप लगाए थे।

अभिनेत्री पर दबाव बनाया 

Three IPS officers suspended: कादंबरी जेठवानी ने आरोप लगाया कि पिछली सरकार के दौरान इन पुलिस अधिकारियों ने उन्हें धमकाया था कि अगर उन्होंने मुंबई के एक निगम अधिकारी के खिलाफ दर्ज मामला वापस नहीं लिया, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इसके बाद, अभिनेत्री को इस साल की शुरुआत में धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि खुफिया प्रमुख अंजनेयुलु ने एफआईआर दर्ज होने से पहले ही अन्य अधिकारियों को अभिनेत्री की गिरफ्तारी के निर्देश दे दिए थे। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, कादंबरी जेठवानी के खिलाफ एफआईआर 2 फरवरी को सुबह 6:30 बजे दर्ज की गई थी, जबकि अधिकारियों को 31 जनवरी को ही गिरफ्तारी के आदेश दिए गए थे। इस मामले में राज्य सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए तीनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया है, जिससे पुलिस विभाग में हलचल मच गई है।

Previous articleChhattisgarh Congress: छत्तीसगढ़ पहुंचे कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, दुर्ग में देवेंद्र यादव के परिवार से की मुलाकात
Next articleBilasa airport: बिलासा एयरपोर्ट के रनवे की पपड़ी उखड़ी, पायलटों को शिकायत 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here