रायपुर। Three officers were suspended: राज्य सरकार ने  अनुशासनहीनता और काम में लापरवाही बरतने वाले दो सब इंजीनियर व एक सीएमओ को निलंबित कर दिया है। यह आदेश नगरीय प्रशासन और विकास विभाग के अवर सचिव दानिएल एक्का ने जारी किया है। 

Three officers were suspended:  बसंत कुमार बुनकर (सीएमओ) और भूमिका शास्त्री नगर पंचायत कोतबा में उप अभियंता के पद पर पदस्थ थीं। दोनों को आदर्श आचार संहिता के दौरान स्वीकृति लिए बिना ही अनुपस्थित रहने और उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने के लिए राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है। वहीं दीपक अग्रवाल (उप अभियंता) जो मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत स्वच्छता रेटिंग गिरने के लिए जिम्मेदार पाये गये। इस पर संतोषपूर्ण जवाब ना मिलने पर दीपक को भी निलंबित किया गया है।

Previous articleFirst time big action in PHE: विभागीय काम की गलत रिपोर्ट देने वाले पीएचई के आधा दर्जन ईई निलंबित, 4 को कारण बताओ नोटिस
Next articleIAS Transfer: छत्तीसगढ़ में 4 आईएएस अधिकारियों का तबादला, धावड़े बेवरेजेज और मार्केटिंग कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here