बिलासपुर। TI demoted for bad behaviour:  जिले में महिला से शारीरिक शोषण के गंभीर मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी (टीआई) कलीम खान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। जांच में दोषी पाए जाने के बाद आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने कलीम खान को डिमोट कर सब इंस्पेक्टर (एसआई) के पद पर नियुक्त किया है। इस कार्रवाई की पुष्टि बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने की है और इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है।

TI demoted for bad behaviour: कलीम खान पर एक महिला ने सिविल लाइन थाने में उनके कार्यकाल के दौरान शारीरिक शोषण का गंभीर आरोप लगाया था। शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू हुई, जिसमें खान दोषी पाए गए। इस मामले ने क्षेत्र में खासी चर्चा बटोरी थी। इस प्रकरण को लेकर तत्कालीन विधायक शैलेष पाण्डेय ने डीजीपी से शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद जांच प्रक्रिया तेज हुई।

TI demoted for bad behaviour: हाल ही में आई जांच रिपोर्ट में कलीम खान की संलिप्तता सिद्ध होने पर उनके खिलाफ यह सख्त कार्रवाई की गई। कलीम खान ने अपने करियर में चकरभाठा, सिविल लाइन और तारबाहर थानों में थाना प्रभारी के रूप में सेवाएं दी हैं। इसके अलावा, उन्हें साइबर सेल की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी। वर्तमान में वे सरगुजा जिले में पदस्थ थे, जहां से उन्हें डिमोट कर एसआई बनाया गया है।

Previous articleDeployment of  Indian Army’s: इंडियन आर्मी का डिप्लॉयमेंट शुरु, डोंगरगढ़ स्टेशन पहुंचीं सेना की बख्तरबंद गाड़ियां
Next articleCG Sushasan Tihar: बेमेतरा के सहसपुर में उतरा सीएम साय का हेलीकॉप्टर, बरगद पेड़ के नीचे लगाई चौपाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here