अम्बिकापुर। TI died due to electric shock: पुलिस निरीक्षक जशपुर जिले के नारायणपुर थाने के थाना प्रभारी रामसाय पैकरा की उनके गृहग्राम सरगुजा जिले के सीतापुर के सुर गांव में करेंट लगने से मौत हो गयी। इस घटना से पूरे पुलिस परिवार में शोक की लहर है।
TI died due to electric shock: थाना प्रभारी आर एस पैकरा पुलिस मुख्यालय चंदखुरी में 7 दिवसीय प्रशिक्षण लेकर कल ही अपने घर सुर आये थे। इसी दौरान घर में बिजली करंट की चपेट में आने से उनकी मृत्यु हो गई। वह अपने पुराने घर में कुछ सामान लेने गए थे। घर में पर्याप्त रोशनी नहीं थी। वे दीवार का सहारा लेकर चल रहे थे कि दीवार से लटक रहे खुले बिजली के तार की चपेट में आ गए।
TI died due to electric shock: स्व. रामसाय पैकरा पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर जिला खरगोन (मध्यप्रदेश) में 1983 में नियुक्त हुए थे। वर्ष 1995 में प्रधान आरक्षक, वर्ष 2004 में ASI , वर्ष 2009 में SI और 2014 में निरीक्षक के पद पदोन्नति मिली थी। वह अगले साल फरवरी 2026 में वह सेवानिवृत्त होने वाले थे। एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने इंस्पेक्टर रामसाय पैकरा का निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। वे बेहद सरल, सौम्य एवं व्यवहारकुशल व्यक्त्वि थे।

