दल्ली राजहरा। Tragic incident:  बालोद और दल्ली राजहरा के बीच मंगलवार तडक़े कुसुमकसा के समीप 2 मजदूरों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई, वहीं 2 मजदूर घायल हो गए। अत्यधिक थके होने के कारण दो मजदूर पटरी पर ही सो गए, वहीं दो मजदूर आसपास बैठे थे। वे मजदूरी करने झारखंड से दल्लीराजहरा आए थे।

Tragic incident: जानकारी के अनुसार दल्ली राजहरा से मजदूरी करने के बाद देर रात को पैदल कुसुमकसा की ओर जा रहे चार मजदूर पटरी पर अपनी थकान मिटाने बैठ गए। अत्यधिक थके होने के कारण दो मजदूर पटरी पर ही सो गए, वहीं दो मजदूर आसपास बैठे रहे।

Tragic incident: 9 जून को देर रात्रि के बाद निकले इन चारों मजदूरों को कुसुमकसा पहुंचने में सुबह 4 बज गए। इधर मरोदा से दल्ली राजहरा की ओर आने वाली मालगाड़ी ने सभी चारों मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

Previous articleBomb threat to CG High Court : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, स्निफर डॉग के साथ पहुंचा बम स्क्वाड
Next articleAgrawal mahasabha: अग्र गौरव सम्मान के साथ अग्रवाल समाज का संभागीय भवन लोकार्पित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here