• मेमू दुर्घटना की जांच जारी अंतिम रिपोर्ट का इंतजार
बिलासपुर (fourthline)। दो दशकों से लंबित मांगों को लेकर आल इंडिया रेल गार्ड काउंसिल ट्रेन मैनेजरों ने आज धरना दिया। मीडिया से बातचीत में एसके सिंह और आर पटेल ने बताया बार-बार अपील के बावजूद सरकार उनके मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही है ।उनकी प्रमुख मांग है कि आठवीं सीपीसी का तत्काल क्रियान्वयन किया जाए । साथ ही उन्होंने असिस्टेंट गार्ड के गैरमौजूद पद को सभी रिकॉर्ड से हटाने की मांग की है।
Train managers protest: उन्होंने बताया कि ट्रेन मैनेजर के लिए अभी तक उचित वेतन स्तर तय नहीं हो पाया है गुड्स गार्ड के लिए प्रवेश स्तर व गुड्स गार्ड के लिए 4 से 5000 तक की वृद्धि की मांग की गई है उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे में ट्रेन मैनेजर की लगभग 28 प्रतिशत रिक्तियां मौजूद हैं , जिन्हें भरा जाना चाहिए। रिक्तियों की पूर्ति ना होने के कारण अन्य स्टाफ को अत्यधिक कार्य करना पड़ रहा है। इसी तरह केंद्रीय सिविल सेवा पेंशन नियमों का प्रावधान और और संचित निधि से पेंशन दायित्व को व्यय के सिद्धांतों को रद्द करने की मांग की गई है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे भेदभावपूर्ण माना है । उन्होंने रनिंग एलाउंस पर आयकर छूट में संशोधन की भी मांग की है ।
गतोरा रेल दुर्घटना की अंतिम जांच रिपोर्ट का इंतजार
Train managers protest: उन्होंने बताया कि गतोरा रेल दुर्घटना की अंतिम जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि तीन प्रकार की सिग्नल व्यवस्था होती है और चालक को किस तरह का सिग्नल मिला था इसकी भी जांच की जा रही है ।










