रायपुर।transformer warehouse fire: रायपुर में छत्तीसगढ़ बिजली वितरण कंपनी (CSPDCL) के ट्रांसफार्मर गोदाम में लगी आग की घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। छह सदस्यीय कमेटी घटना के कारणों और सुरक्षा उपाकी जांच करेगी। कमेटी से हफ्तेभर के भीतर रिपोर्ट देने कहा गया है।
https://x.com/vishnudsai/status/1776564589611683949?t=F2WCgmnssj5Et3SYhgCudA&s=08

transformer warehouse fire: इस संबंध में सीएम साय ने भी ट्वीट लिखा है कि विगत दिवस रायपुर के सीएसपीडीसीएल ट्रांसफार्मर गोदाम में लगी आग की घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। जांच के बाद घटना के सही कारणों का पता चलेगा। साथ ही जिन्हें भी इस घटना से क्षति हुई है उसकी भरपाई हमारी सरकार करेगी।

