
अम्बिकापुर ।Tribute to Gandhi : गांधी पुण्यतिथि के अवसर पर सर्व समाज एकता मंच ने व्याख्यान आयोजित किया। फादर थियोडोर ने सैकड़ो बच्चों को संबोधित करते हुए गांधी के विचारों से अवगत कराया । उन्होंने कहा कि गांधी आज भी जिंदा हैं, उन्हें मारने की कोशिश की जाती है पर विचारों की हत्या नहीं की जा सकती है ।
Tribute to Gandhi : वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर त्रिपाठी ने मोहनदास से महात्मा तक के सफर चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैसे साउथ अफ्रीका में गांधी का निखार हुआ । वहां के अन्याय और भेदभाव से गांधी का मन व्यथित हो उठा और उन्होंने पहला सत्याग्रह अफ्रीका में किया । यह सत्याग्रह 8 साल चला और अंत में वहां की सरकार को झुकना पड़ा और इंसान का इंसान से भेद करने वाले काले कानून वापस लेने पड़े ।
Tribute to Gandhi : चरनप्रीत ने बताया, गांधी का अन्याय के खिलाफ सबसे बड़ा शास्त्र सत्याग्रह था, जिसने फासीवादी अंग्रेज सरकार की जड़ें हिला दी। भूख हड़ताल, असहयोग और अहिंसा से ही अन्याय का मुकाबला किया जा सकता है । उन्होंने बताया कि गांधी ने कैसे हिंदू मुस्लिम एकता स्थापित की । गांधी की प्रार्थना सभा में कुरान की आयतें और गीता के श्लोक दोनों पढ़े जाते थे । गांधी ने कैसे नोआखाली में जाकर, दंगे रुकवाए और हिंदू मुस्लिम एकता स्थापित की ।
Tribute to Gandhi : जितेंद्र सोढ़ी ने बताया कि कैसे गांधी ने भारत में छुआछूत के खिलाफ जबरदस्त मुहिम छेड़ी । उनके आश्रम में एक दलित परिवार रहने लगा। गांधी ने अपने विरोधियों को साफ शब्दों में बताया कि उनके लिए सभी एक ही ईश्वर के पुत्र हैं। उन्होंने सभी बच्चों से गांधी के बारे में और अध्ययन करने की जरूरत पर बल दिया l अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी ।










