वाशिंगटन । Trump’s Announcement:  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 100% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जो 1 नवंबर 2025 से सभी चीनी सामानों पर लागू होगा। इससे पहले 30% टैरिफ पहले से प्रभावी हैं, जिसके चलते कुल टैरिफ 130% तक पहुंच जाएगा। इसके अलावा, अमेरिका में विकसित सभी महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर पर निर्यात नियंत्रण भी 1 नवंबर से लागू होंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध को नई तीव्रता प्रदान करेगा।

Trump’s Announcement:  ट्रंप की यह घोषणा तब आई जब चीन ने 1 नवंबर से दुर्लभ पृथ्वी खनिजों (रेयर अर्थ मिनरल्स) पर बड़े पैमाने पर निर्यात प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया कि उन्हें जानकारी मिली है कि चीन ने “अत्यंत आक्रामक” रुख अपनाते हुए दुनिया को एक पत्र भेजा है, जिसमें 1 नवंबर से लगभग हर उत्पाद पर निर्यात नियंत्रण लगाने की बात कही गई है, यहां तक कि वे उत्पाद जो चीन अभी बनाता भी नहीं। ट्रंप ने लिखा, “चीन के इस कदम के जवाब में अमेरिका 1 नवंबर 2025 से चीन पर 100% टैरिफ लगाएगा, जो वर्तमान टैरिफ से अतिरिक्त होगा।”

जिनपिंग से नहीं मिलेंगे

Trump’s Announcement:  ट्रंप ने एक अन्य पोस्ट में संकेत दिया कि वे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से प्रस्तावित मुलाकात शायद न करें। उन्होंने कहा कि पहले वे शी जिनपिंग से मिलने वाले थे, लेकिन अब “मुलाकात का कोई कारण नजर नहीं आता। ट्रंप जल्द ही दक्षिण कोरिया का दौरा करने वाले हैं। यहां कई बैठकों में वो शामिल होंगे। लेकिन, बीजिंग ने कभी इसकी पुष्टि नहीं की थी। ट्रंप ने कहा कि यदि चीन अपने निर्यात नियंत्रण को वापस लेता है, तो टैरिफ की धमकी वापस ली जा सकती है। यह कदम चीन के रेयर अर्थ्स पर नियंत्रण के जवाब में उठाया गया है, जो वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को प्रभावित कर सकता है।

Previous articleControversy over sacrifice: बम्लेश्वरी मंदिर में बलि देने के प्रयास से उपजा विवाद, प्रशासनिक अधिकारियों ने दी समझाइश
Next articleCG Weather Update: छत्तीसगढ़ में 2-3 दिन में मानसून की विदाई, सरगुजा होकर इस बार 10 दिन देरी से लौट रहा मानसून

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here