रायपुर । देश 15 अगस्त 2023 को अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। जिसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई है। इसी कड़ी में छत्तीसगर्द्ध में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया गया है। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में लगभग 2 लाख लोगों ने एक साथ राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ गाकर रिकॉर्ड दर्ज किया। इसमें जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और समाज सेवा से जुड़े लोग शामिल हुए। वहीं पद्मश्री उषा बारले, राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राम सुंदर दास महंत भी मौजूद रहे। यह कार्यक्रम ॐ मंडली शिवशक्ति अवतार सेवा संस्थान और वसुधैव कुटुंबकम फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया है।

रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में ॐ मंडली शिवशक्ति अवतार सेवा संस्थान और वसुधैव कुटुंबकम फाउंडेशन द्वारा ‘मिशन 1 लाख वंदे मातरम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम देशभर के 16 राज्यों में आयोजित किया गया। रायपुर को मुख्य केंद्र बनाया गया, जिसमें ऑफलाइन के साथ अन्य राज्यों से लोग ऑनलाइन भी जुड़े।

इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जिसमें स्कूली बच्चे, समाज से जुड़े लोग और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम का आगाज झांकी निकाल कर किया गया और मंच पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी। इसके बाद सभी ने एक सूर में हम आवाज होकर राज्य गीत अरपा पैरी के धार गया और उसके बाद वंदे मातरम गाकर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया और इसके जल्द ही वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। ।

Previous articleसिंहदेव का डिप्टी सीएम बनना खास अंगूठी का चमत्कार, बन सकते हैं सीएम भी !
Next articleफर्जी तरीके से 10.14 करोड़ का इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने के मामले में कारोबारी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here