रायपुर। Two students drowned in the river: आत्मानंद स्कूल के दो छात्र खारून नदी में डूबे दो छात्रों में से एक का शव बरामद कर लिया गया। दूसरे का कुछ पता नहीं चल पाया है। गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश जारी है।
Two students drowned in the river: स्वामी आत्मानंद (आरडी तिवारी) स्कूल के दो छात्र यशवंत और आशीष, अपने साथियों के साथ खारून नदी नहाने के लिए गए थे। दोनों ही गहराई में चले गए, और डूब गए।
बताया गया कि ये दोनों स्कूल भी नहीं आए थे। साथियों को डूबता देख घबराए साथियों ने इसकी सूचना किनारे लोगों को दी, वहीं स्कूल के शिक्षकों को भी जानकारी दी गई। परिजन भी वहां पहुंचे, और गोताखोरों की मदद एक छात्र का शव बरामद किया गया। जिसे पीएम के लिए आंबेडकर अस्पताल भेज दिया गया है। दूसरा छात्र अभी तक लापता है। गोताखोर दूसरे छात्र की तलाश कर रहे हैं।

