दुबई। U19 Asia Cup 2025: अंडर-19 एशिया कप 2025 में क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। दुबई में बारिश से प्रभावित सेमीफाइनल में आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश को शिकस्त दी।

U19 Asia Cup 2025: बारिश के कारण भारत-श्रीलंका सेमीफाइनल को 50 ओवर से घटाकर टी20 फॉर्मेट में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 8 विकेट पर 138 रन ही बना सकी। कप्तान विमत दिनसरा ने 32 रन और चामिका हीनातिगाला ने 42 रन की अहम पारी खेली, जबकि निचले क्रम में सेतमिका सेनाविरत्ने ने 30 रन जोड़कर स्कोर को सम्मानजनक बनाया। भारत की ओर से कनिष्क चौहान और हेनिल पटेल ने 2-2 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजी पर लगाम लगाई।

U19 Asia Cup 2025: लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत लड़खड़ाई और 25 रन पर ही कप्तान आयुष म्हात्रे तथा वैभव सूर्यवंशी पवेलियन लौट गए। इसके बाद विहान मल्होत्रा और ऐरन जॉर्ज ने मोर्चा संभालते हुए मैच की दिशा बदल दी। दोनों बल्लेबाजों ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया। विहान ने 35 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जबकि ऐरन जॉर्ज ने भी अपनी फिफ्टी जड़ी। दोनों के बीच 114 रन की नाबाद साझेदारी हुई और भारत ने 18 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

U19 Asia Cup 2025: दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में बांग्लादेश को 27 ओवर में 121 रन पर समेट दिया। अब्दुल सुभान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 4 विकेट झटके। जवाब में ओपनर समीर मिन्हास के तूफानी अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान ने 2 विकेट खोकर 17वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर फाइनल में जगह बना ली।

U19 Asia Cup 2025: अब रविवार, 21 अक्टूबर को अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम रिकॉर्ड आठवीं बार फाइनल में पहुंची है, जबकि पाकिस्तान को चौथी बार खिताबी मुकाबला खेलने का मौका मिला है।

Previous articleOnline betting : ED ने की युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, सोनू सूद समेत इनकी करोड़ों की संपत्ति अटैच
Next articleTrain accident : असम में राजधानी एक्सप्रेस से टकराकर 8 हाथियों की मौत, 5 डिब्बे पटरी से उतरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here