बिलासपुर। Unannounced power cuts: न्यायधानी में गर्मी और बिजली कटौती से कई इलाकों के लोग काफी त्रस्त है। इस मुद्दे पर जनता की आवाज उठाने के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने नेहरू नगर बिजली दफ्तर का घेराव किया। ढोल-नगाड़ा बजाकर कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार को जगाने पहुंचे और जमकर नारेबाजी की।

Unannounced power cuts: ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जावेद मेमन के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों से पूछा कि आखिर दिन में 10-12 घंटे तक बिजली क्यों काटी जा रही है, जबकि प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि गर्मी के पहले से ही कांग्रेस ने बिजली सुधार की मांग की थी, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। अब जनता की परेशानी चरम पर है। इसलिए हमने ढोल-नगाड़ा लेकर इस सोई सरकार को जगाने का प्रयास किया है।

Unannounced power cuts: इससे पहले गजानन मंदिर नेहरू नगर से कांग्रेस कार्यकर्ता रैली निकालते हुए बिजली दफ्तर पहुंचे, जहां कार्यपालन अभियंता शाहिद मुख्तार को ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था तत्काल सुधारने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि स्थिति नहीं सुधरी तो आंदोलन तेज किया जाएगा।प्रदर्शन में मौजूद जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि कंट्रोल रूम में फोन नहीं उठते, अधिकारी भी कॉल रिसीव नहीं करते। प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष भारत कश्यप, पूर्व सभापति शेख नजीरुद्दीन, महापौर मीनल चौबे, पार्षद शहजादी कुरैशी, समीर अहमद, पंकज सिंह, आसिफ खान, वकार खान, ऋषि पांडेय सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए।

Previous articleBhilai Crime : नगर निगम सफाई कर्मी की खुले मैदान में मिली लाश, गला रेतकर की हत्या
Next articleNational Forensic Science University: अमित शाह छत्तीसगढ़ में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का करेंगे भूमिपूजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here