• मुंगेली के अर्पण को 313वां,  जगदलपुर की मानसी को 444 वां और अम्बिकापुर के केशव को 496 वां रैंक
बिलासपुर । UPSC Result 2024 : सिविल सेवा परीक्षा 2024 में बिलासपुर की रहने वाली पूर्वा अग्रवाल को 65वां रैंक मिला है। मुंगेली के अर्पण चोपड़ा ने 313वां रैंक हासिल किया है। बस्तर के जगदलपुर की मानसी जैन ने 444वीं रैंक और अंबिकापुर के केशव गर्ग ने 496वीं रैंक हासिल किया है।


UPSC Result 2024 : बिलासपुर की रहने वाली पूर्वा अग्रवाल इससे पहले भी UPSC 2023 में वे IPS चयनित हुई थी, उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिला था, तब उन्हें 2023 में 189वीं रैंक मिली थी। इस बार अपूर्वा ने अपनी की मेहनत और समर्पण से 65वीं रैंक हासिल की है।

UPSC Result 2024 : फाइनल रिजल्ट में 313वां रैंक हासिल करने वाले मुंगेली के अर्पण चोपड़ा फिलहाल दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। जगदलपुर के निर्मल विद्यालय से पढ़ी मानसी जैन ने यूपीएससी क्रैक की है। उन्होंने 444वीं रैंक हासिल की।

UPSC Result 2024 :  अंबिकापुर में पढ़ाई कर चुके नालंदा के छात्र केशव गर्ग ने 496वीं रैंक हासिल किया है। केशव ने अपनी सफलता से साबित कर दिया कि सीमित संसाधनों में रहकर भी मजबूत रणनीति से UPSC जैसी कठिन परीक्षा को पास किया जा सकता है।

Previous articleUPSC CSE topper Shakti Dubey: शक्ति दुबे, जिन्होंने UPSC CSEकी परीक्षा में किया टॉप
Next articleTerrorist attack in kashmir:  कश्मीर में पर्यटकों पर आतंकी हमला , 27 की मौत, अमित शाह श्रीनगर रवाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here