नई दिल्ली। Vande Mataram is compulsory in schools: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी स्कूलों में ‘वंदे मातरम’ को अनिवार्य करने का ऐलान किया है। अब प्रदेश के सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी सभी शिक्षण संस्थानों में प्रत्येक दिन की शुरुआत ‘वंदे मातरम’ के गान से होगी।
Vande Mataram is compulsory in schools: मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘वंदे मातरम’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि देशभक्ति और राष्ट्रभावना का प्रतीक है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए और सभी विद्यालयों में अनुशासन, स्वच्छता और देशप्रेम का वातावरण सुनिश्चित किया जाए।
Vande Mataram is compulsory in schools: सीएम योगी ने कहा, “हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों में देश के प्रति सम्मान और गर्व की भावना जगाना है। ‘वंदे मातरम’ के गायन से बच्चों में राष्ट्रभक्ति का संस्कार विकसित होगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी किया जाएगा।
Vande Mataram is compulsory in schools: आदेश में यह भी उल्लेख होगा कि ‘वंदे मातरम’ का पाठ हर दिन प्रार्थना सभा के दौरान किया जाएगा, जैसे ‘जन गण मन’ का गायन होता है। वहीं, कई शिक्षाविदों और अभिभावकों ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा है कि यह पहल विद्यार्थियों में देश के प्रति समर्पण की भावना को और मजबूत करेगी।










