70 सीटों के लिए दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के  चुनाव में राज्य के नक्सल प्रभावित इलाके की  20 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। इन सीटों के लिए  चुनाव की अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी होगी और इसी दिन से नामांकन भी शुरू हो जाएगा। 20 अक्टूबर  तक नामांकन  दाखिल किया जा सकता है। अगले दिन नामांकन पत्रों जांच होगी और अभ्यर्थी 23 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे।

पहले चरण में इन सीटों के लिए मतदान

पहले चरण में 7 नवंबर को जिन  20 सीटों के लिए मतदान होगा, उनमें पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगंव, डोंगरगढ़, खुज्जी, मोहला मानपुर,  अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर,बस्तर जगदलपुर, चित्रकूट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा शामिल हैं। बाकी 70 सीटों के लिए मतदान दूसरे चरण में 17 नवंबर को होगा।

इस तरह ठीक चार दिन बाद घोषित कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और उम्मीदवार 23 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। दूसरे चरण में 70 सीटों  के लिए मतदान 17 नवंबर को होगा। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू होगी और 30 अक्टूबर तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 2 नवंबर नाम वापसी की आखिरी तारीख होगी।

Previous articleकेन्द्रीय विद्यालय की धृति , अमिय और ओम ने बिलासपुर को किया गौरवान्वित
Next articleCG बिग न्यूज: चुनाव आयोग ने बिलासपुर , रायगढ़ के कलेक्टर व तीन जिलों के एसपी हटाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here