रायपुर। Water management:  धमतरी कलेक्टर आईएएस नम्रता गांधी को जल प्रबंधन की दिशा में सक्रिय योगदान के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। सिविल सर्विस डे के अवसर पर 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नम्रता गांधी को सम्मानितकरेंगे।

Water management: प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित होने वाली नम्रता गांधी छत्तीसगढ़ की तीसरी आईएएस अधिकारी है। इससे पहले दंतेवाड़ा के तत्कालीन कलेक्टर ओपी चौधरी और आईएएस सौरभ कुमार को यह पुरस्कार मिला था। जनवरी 2024 से धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी ने भखारा नगर पंचायत में पेयजल की समस्या को देखते हुए नगर पंचायत व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर गंगरेल नहर से सिलघट तक पानी पहुंचाने की योजना बनाई।

Water management:   गंगरेल नहर के पानी को सिलघट एनीकट के पास नगर पंचायत के इनटेक वेल के माध्यम से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाकर वाटर ट्रीटमेंट करते हुए पिछले दिनों से भखारा नगरवासियों को पेयजल आपूर्ति शुरू करवाई गई।  कलेक्टर नम्रता गांधी की इस दूरदर्शिता से नगर पंचायत क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या का समाधान हो गया। इस कार्य से उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली।

Previous articleSetback for Congress:  कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अजा वर्ग के प्रमुख नेता पीआर खूंटे ने छोड़ी कांग्रेस
Next articleMunicipal elections: युवा समाजसेवी राहुल अग्रवाल ‘टिंकू’ के समर्थन से बदल सकते हैं चुनावी समीकरण 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here