रायपुर। Weather alert: अगले 24 घंटे में प्रदेश के मौसम में बड़ी तब्दीली आ सकती है। सरगुजा, बिलासपुर संभाग में विशेष रूप से भारी वर्षा और बिजली गिरने के संकेत मिले हैं। साथ ही भूस्खलन और जलभराव जैसी स्थिति भी बन सकती है।

Weather alert: मौसम विभाग के अनुसार, मानसून द्रोणिका (ट्रफ लाइन) इस समय बीकानेर, उत्तर राजस्थान, हमीरपुर, उत्तर झारखंड, कोंटई होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। इसी द्रोणिका के कारण छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में मौसम में सक्रियता बढ़ी है, जिससे आने वाले दिनों में बारिश की आवृत्ति और तीव्रता में इजाफा हो सकता है।

Weather alert: छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। राज्य के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दो-तीन दिन बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं के लिहाज से महत्वपूर्ण और संवेदनशील होंगे। नागरिकों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Previous articleAxiom-4 Mission :  Axiom-4 मिशन की सफलता पर सीएम साय ने दी शुभांशु शुक्ला को बधाई, कहा – यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा
Next articlePrincipal Suspended: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का शराबी प्रभारी प्राचार्य निलंबित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here