कोलकाता । West Bengal politics:  तृणमूल कांग्रेस से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने पश्चिम बंगाल की राजनीति में नया कदम उठाते हुए अपनी अलग राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया है। उनकी पार्टी का नाम जनता उन्नयन पार्टी रखा गया है।

West Bengal politics: मुर्शिदाबाद जिले से आने वाले हुमायूं कबीर ने बताया कि पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर उन्होंने चुनाव आयोग को दो विकल्प सुझाए हैं। उनकी पहली पसंद ‘टेबल’ और दूसरी पसंद ‘जुड़े गुलाब’ यानी ट्विन रोजेज है।
हुमायूं कबीर ने कहा कि जरूरत पड़ने पर उनकी पार्टी राज्य की सभी 294 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है। पार्टी के नाम की औपचारिक घोषणा वह आज दोपहर मुर्शिदाबाद के रेजीनगर में आयोजित एक जनसभा के दौरान करेंगे। सभा को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

West Bengal politics: मीडिया से बातचीत में हुमायूं कबीर ने कहा कि उनकी पार्टी आम जनता के विकास को केंद्र में रखकर राजनीति करेगी। इसी सोच के तहत पार्टी का नाम जनता उन्नयन पार्टी रखा गया है, जिसमें ‘उन्नयन’ का मतलब विकास है।उन्होंने तृणमूल कांग्रेस और भाजपा से नाराज़ नेताओं व संगठनों से एकजुट होने की अपील भी की है। कबीर का कहना है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए सभी विपक्षी दलों को मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए।

Previous articleHead constable suspended :  हेड कांस्टेबल ने चरित्र सत्यापन के लिए मांगी रिश्वत, एसपी ने किया निलंबित
Next articleRaipur City News : ब्लू वाटर खदान में सिर कटी लाश मिलने से फैली सनसनी, दोनों हाथों के पंजे भी नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here