सूरजपुर fourthline)। Wild bear rescue: कैलाशपुर गांव में कुएं में गिरे भालू को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। बांस की सीढ़ी चढ़कर भालू बाहर निकला और पिलखा पहाड़ में ओझल हो गया। भालू को कुएं से निकलन के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
Wild bear rescue: वनपरिक्षेत्र सूरजपुर के जयनगर बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक पी-1720 से लगे ग्राम कैलाशपुर निवासी नानराम के बाड़ी में स्थित कुएं में जंगली भालू के गिर जाने से पूरे गांव में खलबली मच गई। दोपहर लगभग 2 बजे जंगली भालू जो रेड़़ नदी पार कर गांव में घुस आया था। वन मंडलाधिकारी पंकज कुमार कमल के निर्देशानुसार उपवन मंडल अधिकारी अनिल सिंह के नेतृत्व व वनपरिक्षेत्राधिकारी उमेश कुमार वस्त्रकार, वनमण्डल उड़नदस्ता प्रभारी शैलेष कुमार गुप्ता, उपवनक्षेत्रपाल जयनगर व थाना के स्टॉफ एवं वन उपपरिक्षेत्र जयनगर क स्टॉफ के सहयोग से रेस्क्यू कर भालू को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला गया ।
Wild bear rescue: बांस की लम्बी सीढ़ी बनाकर कुएं में डाला गया। लगभग 5 बजे शाम को सीढ़ी में चढ़कर भालू कुएं से बाहर निकला। इसके पूर्व वन अमले ने कैलाशपुर के ग्रामवासियों को घर के अंदर रहने मुनादी कराई। जंगली भालू कुएं से निकलकर पिलखा पहाड़ की ओर चला गया। लगभग दो किलोमीटर दूरी तक वन विभाग के स्टॉफ ने नजर रखी। पिलखा पहाड़ में भालू के चढ़ जाने के बाद रेस्क्यू टीम लौटी। भालू 10-12 वर्ष का था।

