जशपुर। wild boar attack: जिला जशपुर के बगीचा के मरोल के जंगल में महुआ बीनने गई एक बुजुर्ग महिला पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया। इस हमले से बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इन दिनों बादलखोल अभ्यारण्य, बगीचा और पत्थलगांव के जंगलों में पानी का संकट  शुरू हो गया है और  वन्यप्राणी प्यास बुझाने रिहायशाी इलाकों की ओर पहुंचने लगे हैं।

wild boar attack: इस बीच मरोल जंगल के पास एक बुजुर्ग महिला अन्य महिलाओं के साथ महुआ बीन रही थी तभी अचानक जंगली सूअर ने बुजुर्ग महिला पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। इससे गंभीर रूप से घायल महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद बगीचा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में मर्ग कायम किया ।  बगीचा वन अधिकारी ने मृतका के परिवार को तात्कालिक आर्थिक सहायता प्रदान की है।

Previous articleKisan Congress: किसान कांग्रेस के नए पदाधिकारियों की सूची जारी, अकील हुसैन बने प्रदेश प्रभारी महामंत्री 
Next articleIllegal sand mining: अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई, जब्त कर पुनः नदी में डाली गई 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here