रायपुर। आज कुरूद में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की फॉलो गाड़ी की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई।
श्री साव कांकेर जिले में दिवंगत विधानसभा अध्यक्ष मनोज मंडावी के निधन पर संवेदना व्यक्त कर काफिले के साथ लौट रहे थे कि कुरूद में उनकी फॉलो गाड़ी एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में दूसरी बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि काफिले की यह गाड़ी बहुत तेज रफ्तार में थी , जिसके कारण चालक गाड़ी पर नियंत्रण नहीं पा सका।