जांजगीर-चाम्पा। woman sarpanch arrested: जिले की अकलतरा पुलिस ने ग्राम पंचायत कोटमीसोनार में 25 लाख रुपये से अधिक के गबन के मामले में तत्कालीन महिला सरपंच रामिन बाई नेताम को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इससे एक दिन पहले इसी मामले में तत्कालीन पंचायत सचिव इलाही मोहम्मद कुरैशी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
woman sarpanch arrested: पुलिस के अनुसार, ग्राम पंचायत कोटमीसोनार में वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 के दौरान 15वें वित्त योजना के तहत भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद एक जांच टीम गठित की गई थी। जांच में 25 लाख 13 हजार 528 रुपये के गबन का खुलासा हुआ। इसके आधार पर अकलतरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
woman sarpanch arrested: पुलिस ने पहले पंचायत सचिव इलाही मोहम्मद कुरैशी को गिरफ्तार किया और अब फरार चल रही तत्कालीन सरपंच रामिन बाई नेताम को भी हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख को दर्शाती है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि अन्य संलिप्त व्यक्तियों का पता लगाया जा सके।

