महाराजगंज। Wonderful : उत्तर प्रदेश में महराजगंज जिले के इटहिया गांव में सावन मेले के दौरान आयोजित ‘मौत का कुआं’ के रोमांचकारी स्टंट शो में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। संत कबीर नगर जिले का एक युवक स्टंट के दौरान संतुलन खो बैठा और करीब 15 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। हादसे के बाद भी बाइक करीब एक घंटे तक बिना सवार के कुएं की दीवारों पर अनियंत्रित होकर चलती रही। मेले में मौजूद हजारों दर्शक यह दृश्य देखकर दहशत में आ गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मेले में ‘मौत का कुआं’Wonderful : ईटहिया गांव के पंचमुखी शिव मंदिर परिसर में आयोजित सावन मेला पूर्वांचल में ‘मिनी बाबा धाम’ के नाम से मशहूर है। इस मेले में हर साल भारी भीड़ उमड़ती है और ‘मौत के कुएं’ का स्टंट शो मुख्य आकर्षण में से एक है। इस बार भी स्टंट शो देखने के लिए हजारों लोग जमा थे। संत कबीरनगर जिले के इंद्र कुमार (25 वर्ष) इस शो में बाइक स्टंट कर रहे थे। स्टंट के दौरान इंद्र कुमार हवा में झूलती बाइक के साथ संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे थे, तभी वह अचानक नियंत्रण खो बैठे और करीब 15 फीट की ऊंचाई से सीधे नीचे जा गिरे। हादसे के बाद मेले में अफरा-तफरी मच गई। आयोजकों ने स्टंट को रोकने की कोशिश की, लेकिन बाइक बिना सवार के ही कुएं की दीवारों पर अनियंत्रित रूप से दौड़ती रही। करीब 1 घंटे तक बाइक दीवारों से टकराते हुए चक्कर लगाती रही, जिससे दर्शकों के बीच खौफ का माहौल पैदा हो गया।Wonderful : आयोजकों और कुछ लोगों ने किसी तरह बाइक को रोका और घायल इंद्र कुमार को बाहर निकाला। उनकी हालत गंभीर थी इसलिए उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनकी स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मेले की सुरक्षा व्यवस्था और आयोजकों की लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, न तो हादसे के समय प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था थी और न ही स्टंट के लिए उचित सुरक्षा उपाय किए गए थे। स्टंटमैन के पास न तो हेलमेट था, न ही अन्य सुरक्षा उपकरण। स्थानीय लोगों का कहना है कि ‘मौत के कुएं’ जैसे जोखिम भरे खेलों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी अब बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन रही है।

Previous articleChhattisgarh High Court: हाईकोर्ट का अहम फैसला, गलती से हुए अधिक भुगतान  की कर्मचारियों से नहीं की जा सकती रिकवरी
Next articleAmerica vs India: टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप ने 6 भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here