सूरजपुर। World Blood Donor Day: रक्तदान से किसी अनजान की जिंदगी बचाई जा सकती है,यही सबसे बड़ी इंसानियत है। यह संदेश आज विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सूरजपुर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने सभागार में मौजूद सभी लोगों को दिया। उन्होंने कहा कि यह मौका समाज में सहयोग और एकता की भावना को मजबूत करने का भी अवसर है।
World Blood Donor Day: जिला चिकित्सालय के सभाकक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के 20 नियमित रक्तदाताओं का सम्मान किया गया। साथ ही कंवर समाज, पनिका समाज, मरवाड़ी युवा मंच, केमेस्ट एवं ड्रग एसोसिएशन, और श्री ऊँ साई रक्तदाता समिति जरही जैसे सामाजिक संगठनों को भी सम्मानित किया गया, जो समय-समय पर रक्तदान जैसे सेवा कार्यों में आगे आते हैं।इस अवसर पर कलेक्टर एस. जयवर्धन ने कहा कि 14 जून को हर साल विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। यह दिन उन लोगों को समर्पित है जो स्वेच्छा से और नि:शुल्क रक्तदान करते हैं। उन्होंने कहा कि नियमित रक्तदान से न केवल अनगिनत लोगों की जान बचती है, बल्कि समाज में सेवा और जागरूकता का संदेश भी जाता है। कलेक्टर ने सभी लोगों से अपील की कि वे इस नेक काम में भागीदार बनें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
World Blood Donor Day: रेडक्रॉस अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने बताया कि सोसायटी का प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक नए रक्तदाताओं को जोड़ा जाए और पुराने दाताओं को नियमित रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि जिले में सुरक्षित और स्थायी रक्त आपूर्ति बनी रहे।इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कपिल देव पैकरा, रेडक्रॉस उपाध्यक्ष ओंकार पांडेय,अरविंद मिश्रा, संदीप अग्रवाल,अजय अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन श्री निलेश गुप्ता, अस्पताल प्रबंधक द्वारा किया गया तथा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. अजय मरकाम ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

