बिलासपुर। अखिल भारतीय यादव महासभा ने दोनों ही प्रमुख पार्टियों कांग्रेस और भाजपा से छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में कम से कम 5-5 टिकट देने की मांग की है और कहा है यदि यादव समाज की उपेक्षा की तो समाज सबक सिखाने से पीछे नहीं रहेगा।

 युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी यादव ने मंगलवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों  से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस हो या बीजेपी या कोई भी राजनीतिक दल अगर वे यादवों को टिकट देत है तो छत्तीसगढ़ में निवासरत 25 लाख यादवों का समर्थन उसे प्राप्त होगा । छत्तीसगढ़ में अलग- अलग माध्यमों से यादव संगठनों ने एक राय से यह तय किया है कि अगर उनके समाज क उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राजनीतिक चेतना का जागरण अब हर समाज में हो चुका है।अगर कोई राष्ट्रीय दल यादव समाज को राजनीतिक अधिकार से वंचित कर उसे पीछे धकेलने की कोशिश करेगा तो छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिलों में यादव संगठनो के माध्यम से ऐसी राजनीतिक पार्टियों को सबक सिखाया जाएगा। श्री यादव ने विशेष कर कांग्रेस और भाजपा से आह्वान किया है कि उनकी पार्टी में 25-30 वर्षों से काम कर रहे हैं राजनीतिक यादव कार्यकर्ता को वह कम से कम 5-5 टिकट देकर समाज का सम्मान करे। प्रत्रवार्ता के दौरान अखिल भारतवर्षीय युवा महासभा के जिला अध्यक्ष नीरज यादव, कार्यकारी अध्यक्ष सुजीत यादव, जिला सचिव अखिलेश यादव, अमित यादव, नितेश यादव, संतोष यादव सहित समाज के पदाधिकारी मौजूद थे।

Previous articleविधायक शैलेष पाण्डेय डायरिया पीड़ितों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे, बेहतर इलाज के लिए निर्देश
Next articleसरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को मेडिकल, इंजीनयरिंग की सरकार कराएगी फ्री कोचिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here