रायपुर । छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस के पूर्व संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने रायपुर प्रेस क्लब की पदाधिकारी और सामाजिक सरोकार रखने वाली महिला पत्रकार ममता लांजेवार के निवास के समक्ष बजरंग दल के द्वारा की गई गुंडागर्दी की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि यह किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है।

श्री त्रिवेदी ने कहा कि इस तरह की गुंडागर्दी से स्पष्ट है कि हताश और निराश भाजपा और संघ परिवार की छत्तीसगढ़ में भी सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिशें अब शुरू हो चुकी हैं।
सार्वजनिक खेल के मैदान में बिना अनुमति के कोई भी निर्माण करना गैर कानूनी है। जन सरोकार रखने वाली महिला पत्रकार द्वारा इस पर आपत्ति व्यक्त करने पर उन्हें धमकाने और उनके घर जाकर दुर्व्यवहार करने धमकियां देने का कृत्य बेहद गलत और आपत्तिजनक है।

पत्रकार मिलेंगे मुख्यमंत्री से, सुरक्षा की मांग करेंगे
पत्रकार ममता लंजेवार के घर में बजरंग दल के लोगों की गुंडागर्दी मामले में सोमवार, सुबह 11.30 बजे सीएम हाउस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाक़ात कर पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की माँग करेंगे।


Previous articleकंपनी कराएगी अंतिम संस्कार,करा सकते हैं प्री-बुकिंग
Next articleसतत प्रयासों से ही समग्र ग्रामीण विकास की परिकल्पना होगी साकार – गौरहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here