चार नकाबपोशों ने चाकू अड़ाकर लूट को दिया अंजाम
बिलासपुर । शहर के दयालबंद स्थित बिजली कंपनी के सहायक अभियंता कार्यालय में आज शाम चार अज्ञात लुटेरों ने चाकू की नोंक पर 13 लाख रूपए लूट लिए। ये रूपए बिजली बिल के थे। व्यस्तम मार्ग पर हुई लूट की इस घटना से शहर में सनसनी का माहौल है। लुटेरे फरार हो जाने में सफल हो गए। पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई है।
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के दयालबंद स्थित बिजली कंपनी के सहायक अभियंता का मुख्य मार्ग पर ही कार्यालय है, जहां बिजली बिल की राशि भी जमा होती होती है। पुलिस के अनुसार शाम 6 बजे के करीब एटीपी आपरेटर वीरेन्द्र सोनवानी के गले में चाकू अड़ाकर लुटेरों ने 13 लाख रूपए लूट लिए। इस घटना की खबर जैसे ही लगी पूरे शहरि में सनसनी फैल गई। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे। लुटेरों ने चेहरे को नकाब से ढक रखा था। एसएसपी पारूल माथुर ने बताया कि लुटरों ने तब एटीपी मशीन रूम में बोला आपरेटर रूपए गिन रहा था। लुटेरों की संख्या चार बताई गई है, जिन्होंने चाकू अड़ाकर इस लूट को अंजाम दिया। चारों तरफ नाकेबंदी कर इनकी तलाश की जा रही है।