नई दिल्ली। 14th installment of PM Kisan Samman Nidhi: केंद्र सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के अगली 14वीं किस्त जून माह के आखिरी तक किसानों के खातों में ट्रांसफर हो सकते हैं। बता दें कि इस योजना के तहत किसानों को 13 किस्तें मिल चुकी हैं और अब किसान सरकार की ओर 14वीं किस्त जारी किया जाना है।
14th installment of PM Kisan Samman Nidhi: बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 13वीं किस्त इस साल फरवरी में मिली थी। सरकार ने किसानों के खाते में सीधे 2000 रुपए भेजे थे। अब सरकार किसानों के खाते में एक बार फिर से इस योजना के तहत 14वीं किस्त इसी महीने जून के आखिरी हफ्ते में भेज सकती है। हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
14th installment of PM Kisan Samman Nidhi: किसानों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि 14वीं किस्त अकाउंट में पहुंचने के लिए किसानों को ई-केवाईसी जरूर करवा लेना चाहिए क्योंकि बिना इसके खाते में पैसे आने में मुश्किल आ सकती है। बता दें कि गरीब किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है। इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों को हर साल सरकार 6000 रुपए देती है।

