विद्यालय में कैंप लगाकर मेडिकल टीम ने की जांच
सूरजपुर। जिले में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 17 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।सर्दी खांसी जुकाम की शिकायत होने पर कुछ छात्राओं को जिला चिकित्सालय उपचार के लिए लाया था जहां 8 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद एक मेडिकल टीम कस्तूरबा आवासीय विद्यालय भेजी गई। टीम ने सभी छात्राओं की जांच की तो जिसमें 9 और छात्राएं पॉजिटिव आईं। सभी छात्राओं को अलग भवन में आइसोलेशन में रखा गया है। जिले में अब कोरोना के 33 सक्रिय मामले हैं गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर. एस. सिंह ने बताया कि सर्दी खांसी बुखार होने पर लोगों को कोरोना जांच कराने की सलाह दी गई है।। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाली जगहों में लोगों को जाने से बचना चाहिए।सर्दी जुकाम होने पर रुमाल का उपयोग करें,मास्क लगाएं। उन्होंने बताया कि अभी का कोरोना वायरस ज्यादा घातक नहीं है । सामान्य उपचार से लोग ठीक हो जा रहे हैं। इसलिए डरने की जरूरत नहीं है।
डॉ. अजय मरकाम ने बताया कि सर्दी जुकाम व बुखार के लक्षण होने पर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की छात्राएं जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए पहुंची थी , जहां उनका कोरोना जांच किया गया जिसमें 8 छात्राओं को पॉजिटिव पाया गया। एक मेडिकल टीम तत्काल विद्यालय भेजी गई। टीम ने सभी छात्राओं की जांच की , जिनमें 9 और छात्राएं पॉजिटिव पाई गईं। सभी का उपचार चल रहा है। हॉस्टल में ही इन्हें आइसोलेशन में अलग रखा गया है। विद्यालय की अधीक्षिका सुमन वर्मा ने बताया कि सोमवार की शाम को कुछ छात्राओं में सर्दी जुकाम के लक्षण दिखे थे जिन्हे जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भेजा गया , जहां जांच में कोरोना पाज़िटिव होने का पता चला। इनके अभिभावकों को सूचित किया गया है,उच्चाधिकारियों को भी जानकारी दी गई है। पॉजिटिव पाई गई छात्राएं छठी से दसवीं कक्षा की हैं। जिनमें से ज्यादातर ने वैक्सीन नहीं लगवाई हैं।