रायपुर। 18 lakh poor people did not get PM housing: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। आज उन्होंने कृषि भवन में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और बैठक में छत्तीसगढ़ में कृषि क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है।

18 lakh poor people did not get PM housing: सीएम साय और केंद्रीय मंत्री चौहान की इस मुलाकात में राज्य की कृषि नीतियों, छत्तीसगढ़ के कृषि विकास पर बातचीत हुई। सीएम साय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ के 18 लाख गरीब परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से वंचित हुए, क्योंकि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने राज्यांश नहीं दिया जबकि केंद्र सरकार ने अपना पूरा केन्द्रांश दिया। राज्यांश नहीं देने के कारण केन्द्रांश लौट गया। सीएम साय ने बताया कि नक्सली हमले में शहीदों के परिजनों और आत्मसमर्पण करने वाले लोगों के लिए भी पीएम आवास की मांग को पूरा करने के लिए भी आश्वासन मिला है।

Previous articleOffensive messages on vehicles: वाहनों पर आपत्तिजनक संदेश लिखा पाया गया तो भरना पड़ सकता है जुर्माना,दर्ज होगा मुकदमा
Next articleIPS Santosh Singh got PhD: आईपीएस संतोष कुमार सिंह को पीएचडी की उपाधि, रायपुर के हैं एसएसपी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here