दंतेवाड़ा।NMDC: दंतेवाड़ा जहां एनएमडीसी के नए बन रहे एसपी-3 प्लांट में लौह अयस्क की चट्टान धंसकने से इस हादसे में पोकलेन समेत 4 से 5 मजदूरों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है।
पुलिस के मुताबिक दो मजदूरों के शव बरामद किए गए हैं। हादसे की सूचना के बाद किरंदुल थाना पुलिस, प्रशासन और NMDC के कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं। एसपी गौरव राय ने हादसे की पुष्टि की है।
NMDC: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने फोन पर बताया कि दो मजदूरों के शव बरामद हुए है, दो लापता है उनकी भी खोजबीन जारी है मौके पर प्रशासन और पुलिस का अमला मौजूद है।