कवर्धा। 4 kg gold in car:   पुलिस ने एक कार से लगभग 3 करोड़ रुपये मूल्य का 4 किलो सोना और 8 लाख रुपये नगद बरामद किया गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति बिना वैध दस्तावेजों के भारी मात्रा में सोना लेकर जा रहे हैं। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


4 kg gold in car: सूचना के आधार पर कवर्धा पुलिस ने नाकेबंदी कर एक कार को रोका, जिसमें रायपुर के टिकरापारा, भगत चौक निवासी उमाशंकर साहू और बैरन बाजार, फव्वारा चौक निवासी जावेद जिवानी सवार थे। तलाशी लेने पर कार से 4 किलो सोना और 8 लाख रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने इस मामले की सूचना आयकर विभाग और राज्य कर (GST) विभाग को भी दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि बरामद सोना और नकदी अघोषित संपत्ति, कर चोरी या हवाला कारोबार से तो जुड़ी नहीं है।

4 kg gold in car: अब आगे की जांच इन दोनों विभागों द्वारा की जाएगी। यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल और पंकज पटेल के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपी कवर्धा कृष्ण कुमार चंद्राकर (DSP) के पर्यवेक्षण में की गई। पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि सोना कहां से आया और इसे कहां ले जाया जा रहा था।

Previous articleManas Singing Competition: राम भक्ति से गूंजा प्रेमनगर,विधायक के गांव में मानस गान प्रतियोगिता का रंगारंग समापन
Next articleGST Collection: जीएसटी कलेक्शन में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल, 18% की ऐतिहासिक वृद्धि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here