लद्दाख। 5 army men drowned: लद्दाख में नदी पार करने के टैंक अभ्यास के दौरान अचानक जलस्तर बढ़ जाने से सेना के पांच जवानों के लापता हो जाने की खबर है। उनके लिए बचाव अभियान चल रहा है।

5 army men drowned:  अधिकारीयों ने बताया कि शनिवार तड़के  लद्दाख के न्योमा-चुशुल क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास T-72 टैंक में बैठकर नदी पार करते समय सेना के पांच जवान बह गए।

5 army men drowned: उन्होंने बताया कि दुर्घटना लेह से 148 किलोमीटर दूर मंदिर मोड़ के करीब रात एक बजे के आस पास एक अभ्यास के दौरान हुआ। नदी पार करते समय अचानक बाढ़ आ गई, जिसके कारण टी-72 टैंक डूब गया, जिसमें पांच जवान सवार थे।  घटना  का पता चलते ही बचाव अभियान चल रहा है। 

Previous articleBilaspur in top 5 Smart Cities: देश के टॉप 5 स्मार्ट सिटी में बिलासपुर का नाम शामिल, कर्नाटक का बेलगाम नंबर-वन
Next articleCM said, Cabinet expansion at the right time: दिल्ली से लौटे सीएम विष्णुदेव साय, कहा- उपयुक्त समय पर होगा मंत्रिमंडल विस्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here