जांजगीर । जिले के पामगढ़ में आज सुबह एक सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक ने उनकी कार को सामने से टक्कर मार दी। घटना मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया झूलन के पास की है।
मिली जानकारी के अनुसार बलौदा के सोनी परिवार से बारात शिवरीनारायण गई थी। शादी होने के बाद दूल्हा -दुल्हन को लेकर कार से लौट रहे थे। इसी दौरान वे ग्राम पकरिया झूलन के पास अकलतरा की तरफ से आ रही ट्रक से उनकी जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे कार के परखचे उड़ गए और दूल्हा -दुल्हन समेत मौके पर ही पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। कार दूल्हे शुभम सोनी के पिता ओमप्रकाश सोनी चला रहे थे। हादसे में दुल्हन नेहा सोनी , दूल्हे के फूफा सरजू सोनी और बुआ चेती सोनी की भी मौत हो गई।घटना के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार है।

