कांकेर । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में गुरुवार को ट्रक की चपेट में आने से ऑटो-रिक्शा सवार 7 स्कूली छात्रों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कोरर थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से सात स्कूली बच्चों की मौत हो गई। सभी बच्चों की उम्र 5 से 8 साल के बीच थी। सीएम भूपेश बघेल ने बच्चों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले आठ स्कूली बच्चे ऑटो रिक्शा में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। जब स्कूली बच्चे रास्ते में थे तभी उनकी ऑटो रिक्शा एक ट्रक की चपेट में आ गई। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

इलाज के दौरान 2 घायल छात्रों की भी मौत
बच्चे बीएसएनएन डिजिटल पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे। हादसा गुरुवार को कोरर के चिलहटी चौक के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि इस घटना में पांच बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन बच्चे और ऑटो रिक्शा ड्राइवर घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा शवों और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान दो अन्य घायल छात्रों की भी मौत हो गई है। वहीं एक अन्य छात्र और ऑटो रिक्शा ड्राइवर का इलाज किया जा रहा है।

Previous articleफेसबुक पर पूर्व सीएम रमन सिंह का फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से पैसों की डिमांड
Next articleसेना में मेजर शहर के नीलेश को अंतिम विदाई देते सबकी आंखें नम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here