रायपुर/बिलासपुर। अधिवक्ताओं का सबसे बड़ा संगठन अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद राष्ट्रीय अधिवक्ता परिषद की स्थापना दिवस ( 7 सितम्बर 1992 ) के अवसर पर अधिवक्ता परिषद जिला इकाई बिलासपुर द्वारा परिषद् के गैर राजनीतिक , राष्ट्र एवं विधि सर्वोपरि का सिद्धान्त , विचारधारा में विभेद न करके उपासना पद्धति , पंथ में भेद न करने की विचारधारा को आत्मसात करते हुए न्याय से वंचित -गरीब , असमर्थ की निः शुल्क , सुलभ व सहज न्यायिक जानकारी प्रदान कर जागरूक करने हेतु कटिबद्ध है । इस हेतु परिषद् द्वारा न्याय केन्द्र की व्यवस्था , अधिवक्ताओं के बौद्धिक लाभ के लिए स्टडी सर्किल में विभिन्न समयों पर कार्यशाला आयोजित हुए कार्यों करना,भारत के संविधान के प्रति पूर्ण आस्था प्रकट करते हुए मूल कर्तव्यों के लिए जनता को प्रेरित कर जागरूक करना इत्यादि गतिविधियों में निरन्तर संलग्न रहते हुए स्थापना दिवस के अवसर पर अधिवक्ता परिषद की जिला इकाई बिलासपुर द्वारा परिषद् के उद्देश्यों को अधिवक्ताओं एवं आम जनता में प्रकट करने पाम्प्लेट वितरण कर स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न किया । इस अवसर पर अधिवक्तागण महिला इकाई से अन्नपूर्णा तिवारी, संतोष सोनी प्रदेश उपाध्यक्ष, दाऊ चंद्रवंशी अध्यक्ष जिला ईकाई बिलासपुर, संजीव शर्मा ( महामंत्री जिला इकाई बिलासपुर, जयशंकर पाण्डेय,ललितेश मेश्राम,राजश्री प्रसाद, दिनेश चंद्रवंशी आदि उपस्थित रहे।