India vs South Africa, 2nd ODI: रांची में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे वनडे इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने बेहतरीन तरीके से रन चेज़ करते हुए ज़बर्दस्त जीत हासिल की। इसी के साथ सीरीज़ भी 1-1 से बराबरी पर पहुंच गई है। शुरुआती झटके लगने के बाद श्रेयस और ईशान किशन की साझेदारी ने भारत को दबाव से उबारा और फिर जीत की राह बनाई। श्रेयस अय्यर ने 111 गेंदों में नाबाद 113 रन बनाये। ईशान किशन ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदों में 93 रन बनाये। भले बी वो शतक के चूूके, लेकिन टीम के जीत की राह आसान कर दी।

इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका तीसरे ओवर में क्विंटन डिकॉक के रूप में लगा, जो 5 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। भारत को दूसरी सफलता शाहबाज अहमद ने दिलाई, जिन्होंने जानेमन मलान को 25 रन के निजी स्कोर पर lbw आउट कर दिया। इस तरह उनको इंटरनेशनल लेवल पर पहला विकेट मिला। रीजा हेंड्रिक्स के 74 और मारक्रम के 79 रनों की साझेदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाये। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवरों में 38 रन देकर 3 विकेट लिए।

Previous articleअंबिकापुर-आनलाइन सट्टा खिलवाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
Next articleसभापति अंकित ने युकां पदाधिकारियों के साथ स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के बंगले पहुंच लिया आशीर्वाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here