अंबिकापुर। मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Ambikapur Medical College ) में आधी रात को स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना (Health Secretary R Prasanna) अचानक पहुंचे. स्वास्थ्य सचिव रात करीब 2:30 बजे दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. औचक निरीक्षण की सूचना पर अस्पताल अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे. स्वास्थ्य सचिव के औचक निरीक्षण के सूचना से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान उन्होंने मातृ शिशु अस्पताल, एसएनसीएयू, ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण किया है. यह निरीक्षण स्वास्थ्य विभाग की बैठक के मद्देनजर किया गया.देर रात ही प्रसन्ना उदयपुर के शासकीय अस्पताल भी पहुंचे थे. वहां भी निरीक्षण करने के बाद अम्बिकापुर पहुंचे. फिलहाल स्वास्थ्य सचिव बलरामपुर जिले के दौरे पर हैं. एक ओर स्वास्थ्य सचिव औचक निरीक्षण कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर डायरेक्टर हेल्थ भीम सिंह भी सरगुजा के लिये निकल चुके हैं. सूचना है कि वो भी संभाग के अन्य जिलों में औचक निरीक्षण कर सकते हैं.जिले और संभाग में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का आंकलन करने के लिए गुरुवार को प्रदेश के आला अधिकारी सरगुजा में रहेंगे. इस दौरान मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग की संभागीय समीक्षा की जाएगी. इस समीक्षा बैठक में स्वयं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के साथ ही स्वास्थ्य सचिव, डायरेक्टर सहित आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस बैठक को लेकर जिले में तैयारियां जोर शोर से की जा रही है. सरगुजा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का गृह जिला है. सरगुजा के साथ ही सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, कोरिया और अब नव निर्मित जिला एमसीबी में शासन प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.