बिलासपुर। सड़कों पर केक काटने का तमाशा करने वालों का जन्मदिन जेल में मनेगा। आईजी रतनलाल डांगी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी किया है कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। ऐसे लोगों का कोई वीडियो सोशल मीडिया पर भी देखा गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आईजी ने थानेदारों को चेतावनी दी है कि जिस थाना क्षेत्र में इस तरह का कृत्य सामने आएगा उस थानेदार पर भी कार्रवाई होगी। सड़कों पर जन्मदिन का केक काटने और हथियारों के प्रदर्शन से आम लोगों में असुरक्षा की भावना तो बढ़ती ही है, आने – जाने वालों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। आईजी ने ऐसे मामलों में पुलिस अधीक्षकों से सख्त कदम उठाने को कहा है।

Previous articleबिलासपुर नगर निगम में सैकड़ों कर्मचारियों को बिना काम वेतन
Next articleआईएएस समीर बिश्नोई और दोनों कारोबारी जेल भेजे गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here