रायपुर । हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के रूझान ने कांग्रेस की उम्मीद को बढ़ा दी है। हिमाचल में विधायकों को टूट से बचाने के लिए कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने एक बार फिर भूपेश बघेल पर भरोसा किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला सहित प्रदेश के अन्य नेताओं को विधायकों की टूट को रोकने का जिम्मा सौंपा है।
मुख्यमंत्री बघेल चुनाव परिणाम घोषित होने के समय आठ दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के शिमला में रहेंगे। हिमाचल प्रदेश में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की बहन आशा कुमारी भी चुनाव लड़ रही हैं।
कांग्रेस के लिए सबसे सुरक्षित राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ उभरकर सामने आया है। राज्यसभा चुनाव के समय हरियाणा के विधायकों और झारखंड सरकार पर संकट के दौरान वहां के विधायक नवा रायपुर के मेफेयर रिसोर्ट में आकर रूके थे। अब हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के लिए बहुमत मिलने पर एक बार फिर यह परिपाटी दोहराई जा सकती है।