बिलासपुर । विधायक शैलेष पाण्डेय ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों और बराज बना रहे ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। विधायक ने कहा कि 3 दिन के अंदर कार्य शुरू नहीं हुआ तो ऊपर शिकायत करूंग। । सब चर्चा करते रहे कि जितना विधायक ने अधिकारियों को फटकारा उतना तो कभी सिंचाई मंत्री रविन्द्र चौबे भी नही डांटे फटकारा । बताया जा रहा है कि थोड़ी देर के लिए सब हक्का बक्का रह गए।
शहर विधायक शैलेष पांडेय अरपा नदी में शिव घाट और पचरी घाट में बन रहे बैराजों का निरीक्षण कर रहे थे। विगत डेढ़ माह से कार्य नही चलने से विधायक शैलेष पांडेय ने कार्यपालन अभियंता और ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि यह परियोजना केवल 100 करोड रुपए की नहीं है बल्कि बिलासपुर की जनता का सपना है। इस सपने को साकार करने के लिए हमें तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने होंगे। विधायक शैलेष पांडेय ने सख्त लहजे में कहा कि 3 दिन के भीतर यदि कार्य शुरू नहीं हुए तो अधिकारियों और ठेकेदार पर सख्त से सख्त कार्यवाही होगी। जब विधायक डांट रहे थे तो चीफ इंजीनियर, कार्यपालन यंत्री, एसडीओ और ठेकेदार सिर लटकाए खड़े रहे। विधायक के जाने के बाद अधिकारी घोर करते रहे। अधिकारियों का कहना था कि इतना तो उनके मंत्री भी नही
कभी नहीं फटकारा।अरपा में चल रहे बैराज निर्माण के बाद बिलासपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में भूजल स्तर में सुधार होगा। बिलासपुर के अरपा नदी में दोनों बैराज शिव घाट और पचरी घाट में निर्माणाधीन है। इन बैराजों से बिलासपुर की अरपा नदी 12 महीनों पानी से भरी रहेगी और बिलासपुर का जल स्तर भी अच्छा बना रहेगा। ‌

Previous articleसेंट जेवियर्स भरनी में तीन दिनों का सीबीएसई क्लस्टर एथलेटिक मीट आज से, 10 राज्यों के खिलाड़ी छात्र छात्राएं होंगे शामिल
Next articleदो दिनों का राजेश्वर सक्सेना एकाग्र कार्यक्रम आज से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here