एसईसीएल की 47वीं कम्पनी स्तरीय त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
बिलासपुर । सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा के मुख्य आतिथ्य व निदेशक खान सुरक्षा बिलासपुर अंचल देव कुमार की अध्यक्षता में कम्पनी स्तरीय त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की 47वीं बैठक बिलासपुर में सम्पन्न हुई । इसमें डीजीएमएस से शीर्ष अधिकारी , एसईसीएल शीर्ष प्रबंधन से सीएमडी, निदेशक वित्त जी श्रीनिवासन , निदेशक तकनीकी योजना परियोजना एस एन कापरी , कम्पनी सेफ़्टी बोर्ड के सदस्य आनंद मिश्रा , बी धर्मा राव , संजय सिंह , कमलेश शर्मा, इन्द्र देव चौहान व टी चंद्रकांत (सीएमओएआई) , एसईसीएल के क्षेत्रीय महाप्रबंधक , मुख्यालय से विभिन्न विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के आरम्भ में सदन ने शहीद खनिक वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । सुरक्षा शपथ के तदोपरांत निदेशक तकनीकी योजना परियोजना एस एन कापरी द्वारा सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया वहीं महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं बचाव ) बी पी सिंह ने कम्पनी सेफ़्टी बोर्ड के सदस्यों का आत्मीय स्वागत किया ।
बैठक में सुरक्षा सर्वोपरि के मंत्र के साथ इससे जुड़े विषयों पर पॉवर प्वाइंट के ज़रिए प्रस्तुति दी गई । सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर सदन में मंथन किया गया तथा इसमें, सेफ़्टी बोर्ड के सदस्य, डीजीएमएस के अधिकारीगण , क्षेत्रीय महाप्रबंधक, विभिन्न विभागध्यक्षों ने अपने विचार रखे ।
सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में सुरक्षा को सबकी ज़िम्मेदारी के रूप में रेखांकित करते हुए कहा कि उत्पादन व अन्य बिंदुओं के साथ साथ हमें इस क्षेत्र में भी लीडरशिप विकसित करनी होगी । उन्होंने इस वर्ष के आगामी माहों में सुरक्षा के प्रति विशेष वचनबद्धता का आह्वान किया ।
निदेशक खान सुरक्षा बिलासपुर अंचल देव कुमार ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में आयोजन के लिए टीम को साधुवाद देते हुए कहा कि आज इस बैठक में बहुत से मूल्यवान सुझाव प्राप्त हुए हैं , जिन्हें हमें अमल में लाने की दिशा में प्रयास करना होगा ।
कार्यक्रम का संचालन सौरभ पांडेय , वरीय प्रबंधक , सेफ़्टी द्वारा किया गया । धन्यवाद ज्ञापन व सुरक्षा के प्रति सचेतना के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Previous articleराधाकृष्ण मंदिर के निर्माण के लिए महापौर रामशरण ने किया भूमिपूजन
Next articleअटलजी से प्रेरणा लेकर छात्र व युवा देश को नई बुलंदियों पर ले जाएं – राज्यपाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here