सीपत चौक में हुई थी पिस्टल की डिलीवरी
बिलासपुर{Frontline}। संजू त्रिपाठी हत्याकांड में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफतार किया है। वाराणसी के रहने वाले इन्हीं दिनों ने शूटरों द्वारा इस्तेमाल में लाई गई पिस्टल की थी।
पुलिस का एक दल वाराणसी में सक्रिय है।उल्लेखनीय है कि 3 शूटर अभी भी फरार हैं।14 दिसंबर को सकरी बाईपास पर सायं 4,15 पर कुदुदंड निवासी संजू त्रिपाठी की किरण से घर लौटने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उसके ही छोटे भाई कपिल त्रिपाठी पर संपत्ति विवाद में भाड़े के शूटरों से हत्या कराने आरोप है ।कपिल समेत हत्या तथा हत्या के षड़यंत्र यूं शामिल 16आरोपी अब तक गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
एक आरोपी प्रेम श्रीवास से लीड मिलने के बाद टीम वाराणसी गई,जहां ग्राम कमौली निवासी सावन पाठक और बिरदोपुर निवासी अभिषेक मिश्रा को गिरफ्तार किया गया। सावन ने बिलासपुर के सीपत चौक में पिस्टल सप्लाई की थी और वापस लौट गया। अभिषेक की भूमिका हत्या के लिए गोली चलाने के लिए एक लाख रुपए में तय की गई थी लेकिन घर में काम आ जाने के कारण वह इसमें शामिल नहीं हुआ और वाराणसी लौट गया था।